मोंथा तूफान ने किसानों की तोड़ दी कमर

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बंगाल की खाड़ी से उठे मोंथा तूफान ने किसानों की कमर तोड़ दी. इस तूफान ने बिहार में तबाही मचा दी है. तूफान के कारण हुई बेमौसम बारिश ने किसानों के खेतों में खड़ी धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया है.वहीं खेतों में काटकर पसारी गयी धान की फसलों को भी बर्बाद कर दिया है, इससे किसानों के सामने रोजी रोटी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. कर्ज-उधार लेकर खरीफ फसल की खेती करने वाले गरीब किसानों के सामने पूंजी की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है. इतना ही नहीं बेमौसम बारिश से खेतों में नमी बढ़ गयी है, जिसके कारण रब्बी फसल की बुआई भी बिलंब से होने की संभावना है. किसानों का कहना है कि कार्तिक महीने के अंत में हुई इस बारिश ने खरीफ फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. इसके साथ-साथ रब्बी फसलों की बुआई में समय पर नहीं होने से काफी समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्रकृति की मार से किसानों की कमर टूट गयी है. देखना है कि सरकार किसानों को क्या सहायता देती है.
       इस संदर्भ में पूछने पर नवपदस्थापित बीएओ रेशमी कुमारी ने बताया कि कई किसानों के द्वारा बेमौसम बारिश से धान की तैयार फसल क्षति होने की शिकायत की गयी है. उन्होंने बताया कि किसानों की इस ज्वलंत समस्याओं से वरीय अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है. वरीय अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार कार्य किया जायेगा.