तेजस्वी महिलाओं को देगें 30 हजार, माई बहिन मान योजना सालाना एक मुश्त, किसानों को बिजली भी मुफ्त

राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार में चुनावी हलचल तेज है. मंगलवार की शाम पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का शोर भी थम गया.राज्य में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार लोगों के बीच जाकर चुनावी सभाएं कर बड़े-बड़े वादे भी किये हैं. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के छौड़ाही प्रखंड अंतर्गत हाईस्कूल मैदान पनसल्ला परिसर में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुशील कुमार कुशवाहा एवं बखरी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के सीपीआई प्रत्याशी सूर्यकांत पासवान के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बिहार विधानसभा चुनाव बाद महागठबंधन की सरकार बनती है तो राज्य के किसानों को हम मुक्त बिजली देने का काम करेंगे. तेजस्वी यादव ने माई बहिन मान योजना को लेकर कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद एक साल की पूरी राशि यानी 30 हजार एक मुश्त राशि महिलाओं के खाते में भेजे जायेगें. उन्होंने कहा हमारी सरकार एक साल का पूरा पैसा माता बहनों के खाते में 14 जनवरी को भेज देगी. महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने कहा आप तेजस्वी के उपर एक बार भरोसा कर हमें मौका दीजिए, 20 माह में प्रत्येक परिवार के एक-एक घर में सरकारी नौकरी दी जाएगी. नेता प्रतिपक्ष ने बोले कि मेरा उम्र थोड़ा कच्चा जरूर है, लेकिन मेरी बात पक्की है. तेजस्वी यादव ने चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुशील कुशवाहा एवं बखरी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के सीपीआई प्रत्याशी सूर्यकांत पासवान को जीताने का अपील जनता से किया और दोनों प्रत्याशियों को जीत का माला गला में पहनाया. उन्होंन माला पहनाने के बाद सीधे मंच से उतरकर हेलीकॉप्टर में बैठकर दूसरे जगह चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गये.इस जनसभा को विधान पार्षद सह राजद नेत्री डॉ उर्मिला ठाकुर, राजद प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी प्रो संजय सुमन, पूर्व प्रत्याशी कुमारी सावित्री कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, मुखिया पंकज दास, माले नेता अवधेश कुमार, राजद नेता प्रो ब्रजनंदन यादव, किशोर कुणाल, विनोद तांती, राजद नेत्री वीणा झा, संजू प्रिया, प्रेमलता देवी, मनोज कुमार यादव, पिंटू सिंह, जनार्दन पासवान, गुनेश्वर सहनी, त्रिवेणी महतो, रामलखन यादव, अनुराग सिंह, अजय कुमार पान, मीडिया प्रभारी बलवंत कुमार, अन्नु चाको सेमत दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ता मंच पर मौजूद थे.