बिहार में बह रही बदलाव की बयार, जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने किया रोड शो

खोदावंदपुर,बेगूसराय। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को रोड शो कर चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ मृत्युंजय कुमार को विजयी बनाने की अपील यहां के मतदाताओं से किया. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जंगलराज को समाप्त करने एवं गरीब परिवार के बच्चों की उचित शिक्षा व रोजगार के लिए जन सुराज प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों का भरोसा जन सुराज पर ही है. जन सुराज गरीब गुरबों एवं युवाओं के हक की लड़ाई लड़ती रही है. यदि जन सुराज सत्ता में आएगी तो बिहार से मजदूरों के पलायन पर रोक लगेगी. बिहार के युवाओं को यहीं रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा.प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज के प्रत्याशी डॉ मृत्युंजय कुमार भी मौजूद थे. रोड शो के दौरान बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर जगह-जगह पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों ने मालाओं से जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत किया. प्रशांत किशोर के काफिले में सैकड़ों दो, तीन व चार पहिया वाहन थी, जिनपर उनके समर्थक सवार थे.
वहीं दूसरी ओर बाड़ा गांव में पूर्व मुखिया व जन सुराज पार्टी के नेता टिंकू राय ने प्रशांत किशोर एवं अपने पार्टी के प्रत्याशी डॉ मृत्युंजय कुमार को फूल मालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया.