खोदावंदपुर,बेगूसराय। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2025 में आयोजित इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के संभावित दो टॉपरों का इंटरव्यू शुक्रवार को पटना में हुआ. यह संभावित दोनों टॉपर श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल के परीक्षार्थी हैं, जिनकी पहचान मेघौल गांव निवासी मन्नू सहनी की पुत्री खुशी कुमारी एवं चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव के नन्दलाल राय के पुत्र अंजेश कुमार के रूप में की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मधुसूदन पासवान ने बताया कि खुशी कुमारी इंटर कला संकाय की छात्रा एवं अंजेश कुमार इंटर विज्ञान संकाय के छात्र हैं. उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वर्ष 2025 की परीक्षा का परिणाम आने वाला है. परीक्षा के मूल्यांकन के दौरान श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल के इन दोनों परीक्षार्थियों को पूरे बिहार में वन टू टेन में नाम आने की पूरी संभावना है. इसको लेकर इन दोनों परीक्षार्थियों को इंटरव्यू देने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय पटना में शुक्रवार को बुलाया गया.इस सूचना से दोनों छात्रों के माता पिता, अभिभावकों, रिश्तेदारों व गुरुजनों में काफी हर्ष देखी जा रही है.