खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 6 नवंबर को होने वाले प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को संध्या 5 बजे प्रचार अभियान का शोर थम गया. प्रचार के अंतिम दिन चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के कई प्रत्याशियों से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर अपना दम खम दिखाया. महागठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की चुनावी सभा के बाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ छौड़ाही, चेरिया बरियारपुर, खोदावंदपुर, मंझौल में रोड शो कर जनता का आशीर्वाद मांगा. मौके पर सैकड़ों दो, तीन, चार पहिया वाहन चालक भी बैनर, पोस्टर व झंडा लेकर शामिल थे.
वहीं एन डी ए के जदयू प्रत्याशी अभिषेक आनंद उर्फ न्यूटन कुशवाहा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर अपनी ताकत दिखायी और सुशासन के नाम पर अपने लिए मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा. एनडीए प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ अर्जुन टोल, चेरिया बरियारपुर से शुभारंभ किया गया और जयमंगलागढ़, मंझौल से एस एच 55 होते हुए बसही, खोदावंदपुर, दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक से चलकी, बखड्डा, छौड़ाही होते हुए ऐजनी, पनसल्ला से अपने घर की ओर प्रस्थान की. मौके पर पूर्व समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा भी मौजूद थे.
इसके साथ-साथ राजद के बागी व निर्दलीय उम्मीदवार रामसखा महतो भी अपने समर्थकों के काफिले के साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर बिहार में बदलाव की बात कहते हुए वोटरों से अपने लिए आशीर्वाद मांगा. फिलहाल चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव काफी रोचक हो गया है.
जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ मृत्युंजय कुमार भी अपने समर्थकों के साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं, जिससे यहां का चुनावी जंग को त्रिकोणीय माना जा रहा है. जीत का सेहरा किसके सिर पर होगा यह तो आगामी 14 नवंबर को चुनाव परिणाम से ही पता चल सकेगा. फिलहाल सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के प्रति आस्वस्थ नजर आ रहे हैं.