इलेक्ट्रिक स्कूटी से पर्यावरण और फिटनेस का होता है फायदा- थानाध्यक्ष, खोदावंदपुर में सूर्या इभी इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम का किया गया भव्य उद्घाटन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। इलेक्ट्रिक स्कूटी से पर्यावरण और फिटनेस का फायदा होता है.इसमें ध्वनि प्रदूषण नहीं होता है. कार्बन फुटप्रिंट कम होता है और पेट्रोल स्कूटी से ये काफी सस्ती होती है. इलेक्ट्रिक स्कूटी रखरखाव में जगह कम लेती है और हृदय, फेफड़ा के लिये यह स्कूटी काफी अच्छी होती है. यह बातें खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने शुक्रवार को कहीं.वे सात फरवरी को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी गांव में सूर्या इभी स्कूटी शोरूम के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटी की स्पीड कम रहने के कारण वृद्ध चालकों के नसों की समस्या में आराम मिलता है. वहीं संचालक डॉ हरेराम सिंह ने कहा कि पेट्रोल की कीमत काफी बढ़ रही है. और इससे प्रदुषण भी ज्यादा फैल रही है. हम सभी देशवासी प्रदुषण कम करने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी लेना चाहिये. उन्होंने कहा कि अब हर प्रकार के वाहन सीएनजी या इलेक्ट्रिक हो रही है. और इससे प्रदुषण नहीं हो रहा है. हम सभी के लिए प्रदुषण से मुक्ति बहुत ही जरुरी है. इस अवसर पर व्यवस्थापक रवीन्द्र कुमार उर्फ कारी ने कहा कि सुदूर देहात में इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम खुलने से गरीब परिवार के लोगों को भी स्कूटी लेना आसान हो गया है. इससे स्कूटी चढ़ने का उनके बच्चों का सपना भी साकार हो सकता है. उन्होंने कहा कि यहां फाइनेंस कंपनी की सुविधा भी उपलब्ध है. गरीब वर्ग के लोग भी यहां से निराश होकर वापस नहीं लौट सकते हैं. मौके पर सूर्या इभी एजेंसी के सीओ मुकेश कुमार, डायरेक्टर धनंजय कुमार, बिक्री प्रबंधक विवेक सिंह, दीपनारायण सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास भारती, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय कुमार, शशि भूषण महतो, राजीव कुशवाहा, भाजपा नेता अवनीश कश्यप उर्फ पिंटू, रामचन्द्र महतो, घनश्याम कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे.