खोदावंदपुर,बेगूसराय। दहेज में बकाया 5 लाख रुपया व एक बुलेट नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने एक नवविवाहिता की निर्मम हत्या कर दी. मृतका खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की रहने वाली है, जिसकी हत्या दिल्ली में कर दी गयी. मृतका नेहा कुमारी के पिता व दौलतपुर गांव निवासी भीम दास के बयान पर दिल्ली के द्वारिका थाना में इस संदर्भ में मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें मृतका के पति व छौड़ाही थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी हीरा लाल, ससुर राम बदन दास, भैसुर रौशन लाल, राम सुदेश, अजय कुमार, जेठानी रोशनी उर्फ जुली को नामजद किया गया है. दर्ज मामले में बताया गया है कि नेहा की शादी विगत वर्ष 25 नवम्बर को छौड़ाही थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी हीरा लाल से हुई थी. शादी के वक्त 10 लाख रुपए व सोने के जेवरात आदि दिए गए थे. परन्तु शादी के बाद से ही नेहा के ससुराल वाले 5 लाख रुपया और देने तथा एक बुलेट मोटरसाइकिल देने की मांग लगातार कर रहे थे. इतनी रकम देने में तत्काल रूप से असमर्थ रहने के कारण नेहा को तंग तबाह किया जाता था. इसकी सूचना नेहा फोन से अपने मायके वालों को देती थी. नेहा के ससुराल वालों ने विगत 4 फरवरी को फाँसी लगाकर नेहा की निर्मम हत्या कर दी. फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.