विधुत शॉट सर्किट से आग लग जाने से एक झोपड़ी जलकर हुई राख, घटना मेघौल पंचायत के वार्ड 14 की* *ग्रामीणों व अग्निशमन के सहयोग से आग पर पाया काबू*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। मेघौल पंचायत के वार्ड 14 स्थित लक्ष्मीपुर डेरा में शुक्रवार की सुबह बिजली शॉट सर्किट से आग लग जाने के कारण एक झोपड़ी जलकर राख हो गयी. आग लगने से बत्तो दास की डेरा नुमा झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना खोदावंदपुर पुलिस, पंचायत के मुखिया व सरपंच को दी. स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया और बाद में पहुंची अग्निशमन की गाड़ी की मदद से आग को पूरी तरह से बुझाया गया. आग लग जाने की जानकारी से मुहल्लेवासियों में अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों ने बताया कि झोपड़ी मालिक व उनके परिवार के कोई सदस्य इस झोपड़ी में नहीं रहते हैं, केवल यह डेरा बना हुआ है, जिसके कारण इस घटना में जान माल की कोई क्षति नहीं हुई. सिर्फ झोपड़ीनुमा डेरा जलकर राख हो गयी. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने झोपड़ी मालिक बत्तो दास के विरुद्ध चोरी से विधुत उपयोग करने का भी आरोप लगाया है, आगलगी की सूचना के बाद विधुत विभाग से जुड़ें अधिकारी व कर्मी इस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये हैं.