खोदावन्दपुर में राजस्व वसूली के लिए पंचायतवार लगेगा विशेष शिविर

खोदावंदपुर,बेगूसराय। राजस्व वसूली के लिए पंचायतवार विशेष शिविर लगाया जायेगा.इस शिविर को सफल बनाने के लिए कर्मियों और पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.इस संदर्भ में अंचल अधिकारी खोदावंदपुर कार्यालय से निर्गत पत्र के आलोक में 04 फरवरी को सागी, 05 को दौलतपुर, 06 को बाड़ा, 07 को बरियारपुर पूर्वी, 08 फरवरी को बरियारपुर पश्चिमी, 10 को फफौत, 11 फरवरी को खोदावंदपुर एवं 13 फरवरी को मेघौल पंचायत में राजस्व वसूली के लिये विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर को सफल बनाने के लिए कृषक सलाहकार, डाटा ऑपरेटर, पंचायत रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, कार्यपालक सहायक के अलावे वार्ड सदस्य, पंच आदि को रैयतों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसकी जानकारी अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने दी है.