खोदावंदपुर,बेगूसराय। सरस्वती प्रतिमा विजर्सन को लेकर बुधवार को क्षेत्र के कई सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों से गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी.जो विसर्जन शोभायात्रा गांव का भ्रमण करते हुए एस एच 55 से होते हुए बूढ़ीगंडक नदी के विभिन्न घाट पहुंची और विद्या की देवी मॉं सरस्वती की प्रतिमा का आरती उतारी गयी.उसके बाद कलश के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया. प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवाओं की टोली बाजे के गीतों पर डांस करती नजर आयी. इस मौके पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर लोगों ने बसन्त ऋतु के आगमन पर प्रसन्नता जतायी. बताते चलें कि प्रखण्ड क्षेत्र के सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, खोदावंदपुर एवं मेघौल पंचायतों के गांवों, टोलों व मुहल्लों में सोमवार को प्रतिमा स्थापित कर युवाओं ने मां सरस्वती की विधि विधान से विशेष पूजा अर्चना की. पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. पूजा पंडालों में भक्ति के गीत गूंजते रहे. पूरा वातावरण भक्तिमय रहा. मंगलवार को प्रतिमा का विसर्जन नहीं कर लोगों ने बुधवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया.