अज्ञात ऑटो की ठोकर से वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी, घटना बरियारपुर पश्चिमी गांव के समीप एस एच 55 की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अज्ञात ऑटो की ठोकर से एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ गयी और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया.सूचना मिलते ही पुअनि अंजली भारद्वाज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी और जख्मी वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां वह इलाजरत है. यह घटना बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गाछी टोल के समीप घटी. इस घटना में छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के इजराहा गांव निवासी शिवनंदन यादव के 65 वर्षीय पुत्र हरिकिशुन यादव के रुप में बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक भिखारी पैदल जा रहा था, तभी अचानक घटनास्थल के निकट एक ऑटो की चपेट में आ गया, जिससे वृद्ध भिखारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.