सरस्वती पूजा को लेकर गाजेबाजे के साथ निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनायी सरस्वती पूजनोत्सव

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को सरस्वती पूजा को लेकर गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा हनुमान मंदिर तेतराही परिसर से गांव का भ्रमण करते हुए बाड़ा गांव के समीप बूढ़ीगंडक नदी के कंकड़ी घाट में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया, उसके बाद पुनः कलश शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ उसी रास्ते से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचकर संपन्न हो गया. इसकी जानकारी देते हुए युवा संघ सरस्वती पूजा समिति हनुमान मंदिर तेतराही के अध्यक्ष सुभाष कुमार, सचिव अंकित कुमार, सदस्य पुरुषोत्तम कुमार, मुरति कुमार, गुलशन कुमार, दीपक कुमार यादव, अजीत कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कलश शोभायात्रा में क्षेत्र के दर्जनों महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. उसके बाद विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पट खोल दी गयी और खोइछा भरने के लिए सुहागिन महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
इसके अलावे खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों व घरों में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजनोत्सव मनाया गया. क्षेत्र के सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों के विभिन्न टोले मुहल्ले में युवक युवतियों ने बूढ़ीगंडक नदी के विभिन्न घाटों, तालाबों, कुआँ व चापाकलों पर पवित्र स्नान कर कलश में जल भरा, उसके बाद व्रतियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर विशेष पूजा अर्चना की. कई पूजा स्थलों पर भजन कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र में खासकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया.