दिव्यांग बच्चों की जांच के लिए 7 फरवरी को लगेगा विशेष शिविर

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर एवं छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र में 06 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की जांच के लिए आगामी 7 फरवरी को बीआरसी खोदावंदपुर में शिविर लगाया जायेगा. इस शिविर में श्रवण, दृष्टि, मानसिक, अस्थि दिव्यांग बच्चों का मूल्यांकन किया जायेगा. साथ ही उचित परामर्श भी दिया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए बीआरपी समावेशी शिक्षा नीलम कुमारी ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना, बेगूसराय के सौजन्य से इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस शिविर में दिव्यांग बच्चों को अपने साथ दो फोटो, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र एवं फोटोयुक्त प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य होगा.