खोदावन्दपुर के अलग-अलग गांवों में जदयू व रालोमो ने मनाया अमर शहीद जगदेव बाबू की जयंती

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में रविवार को जनता दल यूनाइटेड एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के द्वारा अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की 103वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनायी.इस मौके पर खोदावन्दपुर बाजार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने की, जबकि बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में रालोमो युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष ने कहा कि शहीद जगदेव बाबू शोषित दलित व पिछडों के हिमायती थे. उन्हें बिहार लेलिन के नाम से जाना जाता है.वे जाति धर्म सम्प्रदाय से उपर उठकर समाज के सभी वर्ग को देखते थे.रालोमो युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जगदेव बाबू गरीब एवं शोषितों के हित की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष किया, उनके संघर्ष को कभी नहीं भुलाया जा सकता. जगदेव बाबू आजीवन समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करते- करते अपने प्राण की शहादत दे दी. मौके पर पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, जदयू नेता मोहम्मद अखलाक, अवनीश कुमार वर्मा, दिलदार हुसैन, रामकुमार महतो, प्रमोद कुमार साथी, अमरेन्द्र सिंह, गोपाल कुशवाहा, उपेन्द्र वर्मा, चन्द्रशेखर महतो, दिलीप कुशवाहा, अरविन्द कुमार, सिकंदर सहनी सहित अनेक लोगों ने अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.