जगदेव बाबू जीवन पर्यंत समाज के पिछड़े, शोषित वंचितों के हक के लिये किया काम- राजवंशी, खोदावंदपुर में अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की 103वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित, पूरे विधानसभा क्षेत्र के कुशवाहा समाज हुए शामिल

खोदावंदपुर,बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में रविवार को अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की 103वीं जयंती मनायी गयी.चेरिया बरियारपुर विधानसभा कुशवाहा समाज के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुशवाहा समाज के सभापति गोविंद कुमार ने की, जबकि मंच संचालन कुशवाहा समाज के उपसभापति व सेवानिवृत शिक्षक राजेन्द्र महतो ने किया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि जगदेव बाबू सच्चे समाजवादी नेता थे, जिन्होंने जीवन पर्यंत समाज के पिछड़े, शोषित वर्ग के लोगों के हक के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि जगदेव बाबू का नारा था कि सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है. धन धरती और राजपाट में नब्बे भाग हमारा है, दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा.
वहीं बिहार सरकार के पूर्व गन्ना राज्यमंत्री अशोक कुमार महतो ने कहा कि अपने कार्यकाल में विधायक निधि से प्रखंड मुख्यालय में जगदेव बाबू के नाम पर पुस्तकालय भवन, जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम से कर्पूरी सभागार एवं मैदान में शहीद भगत सिंह के नाम पर मंच बनवाया. परन्तु अबतक न तो कर्पूरी जी का और न ही जगदेव बाबू तथा ना ही मंच पर भगत सिंह का आदमकद प्रतिमा स्थापित किया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अमर शहीद जगदेव बाबू की प्रतिमा स्थापित करने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस मौके पर अवधेश कुमार ने कहा कि शहीदों की जयंती एवं शहादत पर ही लोग उन्हें याद करते हैं, इससे काम नहीं चलेगा. साल में कम से कम दो बार बैठक होनी चाहिये. उन्होंने शहीद जगदेव पुस्तकालय भवन खोदावन्दपुर में जगदेव बाबू, कर्पूरी भवन के सभागार में जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं मुख्यालय के मैदान में बने मंच पर शहीद भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. कार्यक्रम में विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कुमारी सावित्री कुशवाहा, पूर्व प्रखंड प्रमुख अंजना कुमारी, कुशवाहा समाज की संजू प्रिया, रामसखा महतो, प्रो संजय कुमार सुमन, विजय कुमार वर्मा, युगेश्वर महतो, तरुण कुमार रौशन, प्रमोद कुशवाहा, विनोद महतो, रामकृष्ण, अरविंद कुमार, डॉ राम स्वार्थ देव, राम प्रवेश महतो, पंकज कुशवाहा, शशिकांत मेहता, उपमुखिया कामेश्वर महतो, असीम आनंद, नवीन कुमार आदि ने अपने विचार रखते हुए जगदेव बाबू को गरीबों का मसीहा बताया.