फफौत एवं बरियारपुर पश्चिमी में लगे राजस्व वसूली शिविर में ऑन स्पॉट हुआ समस्याओं का निपटारा

खोदावंदपुर,बेगूसराय। जिला प्रशासन के निर्देश पर खोदावन्दपुर अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने शनिवार को फफौत एवं बरियारपुर पश्चिमी राजस्व ग्राम में लगाये गये राजस्व वसूली शिविर में रैयतों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निपटारा किया गया. जमाबंदी में मामूली गड़बड़ी का सुधार भी किया गया.इस शिविर के आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए प्रभारी राजस्व अधिकारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि इस कार्यक्रम में आधार सिंडिंग भी किया जा रहा है और बकायी राजस्व की वसूली भी की जा रही है. इसके अलावे जमाबन्दी की त्रुटियों में भी सुधार किया जा रहा है. इस शिविर के आयोजन से लोगों में खुशी देखी जा रही है. मौके पर राजस्व कर्मचारी पवन कुमार, कुमार विक्की, कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, विकास मित्र रानी कुमारी, भूस्वामी अर्जुन कुमार, राजेश कुमार, मोहम्मद फरीद, एहतेशाम आजाद, दशरथ कुमार, गौड़ी पासवान सहित अनेक लोग मौजूद थे.