खोदावंदपुर,बेगूसराय। शुक्रवार को बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मिर्जापुर चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में ठोकर मार दिया, जिससे ऑटो पलट गया. इस घटना में चार यात्री जख्मी हो गया, सभी जख्मी का इलाज स्थानीय नीजी क्लिनिक में किया गया. इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी सहित भागने में सफल रहा, जबकि स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो को सीधा किया गया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक रोसड़ा से बेगूसराय की ओर जा रहा था, जबकि ऑटो पर सवार लोग सिमरिया से गंगा स्नान कर अपने गांव हसनपुर जा रहे थे. तभी यह हादसा हुई.