खोदावंदपुर,बेगूसराय। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के पटना आगमन को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन ने किया. इस बैठक में राहुल गांधी के कार्यक्रम को सफल बनाने और प्रखंड क्षेत्र के सभी आठ पंचायतों से एक-एक बस में भरकर पार्टी कार्यकर्ताओं को पटना ले जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, अनिल साह, पुनीत कुमार, शिवम यादव, पिंटू कुमार, सुनील दास, रौशन कुशवाहा, राजेश साह समेत अन्य मौजूद थे.