खोदावंदपुर,बेगूसराय। बाड़ा गांव के समीप बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर बेलगाम बाइक की ठोकर से एक बालक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बालक की पहचान बाड़ा पंचायत के वार्ड तीन निवासी मनीष कुमार सहनी के 10 वर्षीय इकलौते पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गयी. सड़क हादसा के बाद दुर्घटनाकारित बाइक सवार गाड़ी सहित मौके वारदात से भागने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार बालक सड़क किनारे खड़ा था, तभी चार पहिया वाहन से ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार ने बालक को ठोकर मार दिया, जिससे बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस भी मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी. इसकी जानकारी बाड़ा के पंचायत समिति सदस्य विनोद सहनी ने दी.