विधायक व बीडीओ ने संयुक्त रूप से सक्सेस मिशन साइंस क्लासेज का किया उद्घाटन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजवंशी महतो व प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने रविवार को बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर चौक स्थित सक्सेस मिशन साइंस क्लासेज का संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर व प्रखंड कॉग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन ने आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार फूल माला व चादर भेंटकर किया गया. विधायक श्री महतो ने कहा कि इस सुदूर देहात में इस तरह की शिक्षण संस्थान खुलने से छात्र छात्राओं को काफी सुविधा मिलेगी और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अब दूरी नहीं जाना पड़ेगा.यहां योग्य शिक्षकों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जायेगी. कार्यक्रम में बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, सरपंच प्रतिनिधि तरुण कुमार रौशन, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, युवा कॉग्रेस कमिटी के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, समाजसेवी मोहम्मद फूलहसन मुंशी, मोहम्मद अब्दुल कुद्दूस, शकिल अहमद, संतोष कुमार, सनातन दास, राकेश कुमार, मनीष कुमार, सोनू सुमन, अशफाक आलम, धर्मेन्द्र कुमार, राजन कुमार सहित अनेक बच्चे, अभिभावक व ग्रामीण शामिल थे.