स्वास्थ्य शरीर के लिए संतुलन आहार के साथ-साथ खेल भी अतिआवश्यक- विधायक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में प्रखंड स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। स्वस्थ्य शरीर के लिए संतुलित आहार के साथ-साथ खेल भी अतिआवश्यक है. खेल के मैदान में भी रोजगार की असीम संभावनाएं है. बेहतर खेल का प्रदर्शन कर सफलता हासिल की जा सकती है. यह बातें चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजवंशी महतो ने 22 दिसंबर को मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र बेगूसराय के तत्वावधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय खेल महोत्सव के उद्घाटन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि खेल से भी बेहतर रोजगार के अवसर हैं. इसलिए पढाई के साथ-साथ कुछ समय निकाल कर खेलें. वहीं बीडीओ नवनीत नमन ने कहा कि खेल हमें अनुशासित करता है और बच्चे में छिपी प्रतिभा को भी निखारता है. इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावंदपुर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने कहा कि खेल के दौरान होने वाले शारीरिक श्रम से हमारे शरीर के साथ-साथ मष्तिष्क भी बेहतर होते हैं. इससे पूर्व स्थानीय विधायक, बीडीओ, कृषि वैज्ञानिक व नेहरू युवा केंद्र बेगूसराय के प्रतिनिधि राजीव रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के अनेक गांव से आये युवा युवतियों ने रिले रेस, बालिका कबड्डी, बैडमिंटन तथा फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने जलवे बिखेरे. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को आईओसीएल के एचआर मैनेजर शिव शंकर कुमार व मनोज कुमार के हाथों मेडल व ट्राफी देकर प्रोत्साहित किया गया.मौके पर नेहरू युवा केंद्र बेगूसराय के राजीव रंजन, सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरूण कुमार, दौलतपुर नवटोलिया के एचएम मोहम्मद अब्दुल्लाह, प्रखंड कॉग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन, जदयू नेता विकास कुमार, शिक्षक रोहित कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे.