खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर थाना में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित मोहम्मद मनीर हुसैन को उनकी कार्य कुशलता देख वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी है. खोदावंदपुर थाना परिसर में पुअनि सुबोध कुमार, मोहम्मद अख्तर हुसैन एवं अंजली भारद्वाज ने बैच पहनाकर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुअनि दिलीप कुमार दिवाकर, कन्हैया कृष्ण, सअनि अमरजीत कुमार सिंह, चौकीदार समेत अन्य सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर पुअनि मनीर हुसैन को बधाई व शुभकामनाएं दी है.