खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर ग्राम कचहरी के न्याय मित्र के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए हरी झंडी दे दी गयी है. पंचायती राज विभाग के अपर सचिव के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी ने खोदावंदपुर बीडीओ को न्याय मित्र के चयन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. न्याय मित्र के नियोजन के लिए ग्राम कचहरी के सचिव द्वारा अभ्यर्थियों के पैनल की मेधा सूची तैयार की जायेगी. इस मेधा सूची में विधि स्नातक के अंकों को आधार माना जायेगा. न्याय मित्र के नियोजन के लिए अनुमोदन समिति गठित की गयी है, जिसमें ग्राम कचहरी के सरपंच को अध्यक्ष एवं पंचों को सदस्य व ग्राम कचहरी सचिव को इस समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि न्याय मित्र पद के लिए अभ्यर्थियों से आगामी 12 से 24 दिसम्बर तक आवेदन लिए जायेगें. आगामी 26 से 30 दिसम्बर तक अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जायेगी. इस मेधा सूची का प्रकाशन आगामी 31 दिसम्बर को किया जायेगा. इस मेधा सूची के विरुद्ध आपत्ति का आवेदन आगामी 02 से 14 जनवरी 2025 तक लिया जा सकेगा. प्राप्त आपत्ति का निराकरण आगामी 16 से 20 जनवरी तक किया जायेगा. अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 22 जनवरी को किया जायेगा. आगामी 25 जनवरी 2025 को अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जायेगी.