घटिया पीसीसीकरण कार्य से आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोका. *मामला दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव स्थित वार्ड आठ की*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव स्थित वार्ड नंबर आठ में ग्रामीण सड़क पर घटिया पीसीसीकरण कार्य होते देख ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने अपना आक्रोश जताते हुए सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए उपयोग में लायी गयी गिट्टी में मिट्टी मिला हुआ है. साथ ही प्राक्कलन के अनुसार ढलाई का कार्य भी नहीं किया जा रहा है. निर्धारित छह इंच की जगह बीच सड़क में मात्र दो से तीन इंच की ऊंचाई में ही ढ़लाई की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति में ही सड़क का लेवलिंग किये बिना ही पीसीसीकरण कार्य किया जा रहा है,जिसके कारण निर्माण किये गये सड़क ऊंचा नीचा दिख रहा है. निर्माण हो चुके भाग में बालू निकल रहा है. स्थानीय लोगों ने इस सड़क में निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच वरीय अधिकारियों से करवाने की मांग की है.ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में इस सड़क पर कराये गये ईट सोलिंग कार्य के दोनों ओर गढ्ढा खोदकर पटरा लगाया जाता है. निर्माण स्थल पर कार्य के प्राक्कलन का बोर्ड भी नहीं लगाये जाने की शिकायत भी ग्रामीणों ने की है.