दो लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, दारू निर्माण से जुड़ी सामग्री भी बरामद

खोदावंदपुर,बेगूसराय। दो लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को खोदावंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान बाड़ा पंचायत के वार्ड चार निवासी स्व. रामचन्द्र चौधरी का पुत्र रवीन्द्र चौधरी है. अवैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री की मिली गुप्त सूचना के आधार पर खोदावंदपुर पुलिस द्वारा शनिवार की सुबह में बाड़ा गांव में छापेमारी की गई. छापामारी के दौरान अवैध देशी शराब निर्माण से जुड़ी सामग्री भी पुलिस को हाथ लगी. गिरफ्तार युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दी है.