राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गोगल टोल से डिहवार स्थान होते हुए मसुराज जानेवाली मुख्य पथ का ग्रामीण विकास विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष झा, कनीय अभियंता मोहम्मद अजफर इकबाल, पंचायत तकनीक सहायक संजीत कुमार सिंह, पंचायत रोजगार सेवक मिथिलेश कुमार एवं पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो आदि ने विभिन्न योजनाओं का स्थल जांच की. जांच के दौरान अधिकारियों को ग्रामीणों ने बाबा डिहवार स्थान परिसर में मिट्टीकरण, चाहरदीवारी एवं नाला निर्माण कार्य किये जाने की मांग की, जिसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों को भूमिदाता से सहमति लेने के बाद हरसंभव सार्वजनिक ब्रहमस्थान को सौदर्यीकरण करवाने का आश्वासन दिये. उसके बाद अधिकारियों ने इसी पथ में वर्षों से ध्वस्त पुलिया के पूरब दिशा में एक बड़ा पुलिया व साइड वाल दिये जाने का भी मांग किया, जिसपर अधिकारियों की टीम ने स्थल जांच कर जल्द ही साइडर सहित नया पुलिया निर्माण करवाये जाने का भरोसा दिया. मौके पर समाजसेवी राजेश कुमार, नवीन कुमार, ग्रामीण बालेश्वर यादव, अरविंद महतो, कैलाश ठाकुर, संतोष कुमार, राधेश्याम कुमार, संजय महतो सहित अनेक लोग मौजूद थे. बताते चलें कि इस पुलिया के ध्वस्त रहने से वाहनों का आवागमन बाधित था, कुछ ग्रामीणों के द्वारा जनसहयोग से मिट्टी डालकर रास्ते को तत्काल चलने लायक बनाया गया है. इस पथ में दो दशक पूर्व ही अलग-अलग योजनाओं से मिट्टी ईट सोलिंग कार्य किया गया था, लेकिन यह पथ वर्षों से जानलेवा बना हुआ है. इस पथ में बरसात के दिनों में आवागमन बाधित हो जाता है, जबकि पंचायत के अधिकांश किसानों का खेती इसी जर्जर सड़क के दोनों ओर है. किसानों को अपने खेतों से उत्पादित फसलों को भी लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस जर्जर सड़क में कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से जख्मी भी हो चुके हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों से तत्काल ईट सोलिंग कार्य का मरम्मती भी कर दिये जाने की मांग की है, ताकि राहगीरों को आनेजाने में सहुलियत हो सकें. अधिकारियों ने इसी पथ के दोनों ओर कच्चा नाला उड़ाहीकरण कार्य का भी जायजा लिया.