खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल हाईस्कूल चौक के निकट विगत दिनों हुए सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत होने के मामले में मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन के आधार पर स्थानीय पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने का प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दी है. बताते चले की गत 24 नवंबर की रात खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल हाईस्कूल चौक के समीप एस एच 55 पर एक अज्ञात वाहन ने सामने से आ रहे मराजो कार में ठोकर मारते हुए फरार हो गया. इस हादसे में मराजो पर सवार फाफौत गांव निवासी बुद्धू पासवान के 60 वर्षीय पुत्र राम नरेश पासवान की मौत हो गयी थी तथा इसी ग्राम के प्रवीण कुमार महतो व उनके पुत्र रोशन कुमार, तारा गांव के राम नारायण महतो, रामकृष्ण महतो, लाल बाबू महतो एवं संजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे.