खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर में सात पैक्सों के निवर्तमान अध्यक्ष ही पुनः निर्वाचित घोषित किये गये. चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद जगदेव पुस्तकालय भवन खोदावंदपुर परिसर में 27 नवम्बर को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कार्य शुरू हुई, जो रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना कार्य समापन किया गया. पैक्स चुनाव परिणाम विलंब से घोषित किए जाने के कारण प्रत्याशियों एवं उनके सैकड़ों समर्थकों ने अधिकारियों के विरुद्ध जमकर सवाल उठाने लगें. खोदावंदपुर पैक्स से चौथी बार निवर्तमान अध्यक्ष बाबू प्रसाद महतो पुनः निर्वाचित घोषित किये गये. उन्होंने अध्यक्ष पद के एकमात्र प्रतिद्वंद्वी धर्मेन्द्र कुमार महतो को 159 मतों से पराजित किया. यहां कुल 1295 मत डाले गए थे, जिसमें से बाबू प्रसाद महतो को 698 एवं धर्मेन्द्र कुमार महतो को 539 मत प्राप्त हुए. जबकि 58 मत रद्द किये गये. प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग से मालती देवी एवं हीरा देवी, पिछड़ा वर्ग से फूलकुमारी, सीताराम महतो, सामान्य वर्ग से रामनरेश महतो, राजकुमारी देवी, रंजू देवी, सुरेश कुमार महतो व सुनील कुमार विजयी घोषित किये गये. वहीं दौलतपुर पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष भारत भूषण ने चौथी बार पुनः जीत हासिल की है. उन्होंने अध्यक्ष पद के एकमात्र प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार को 214 मतों से पराजित किया है. यहां कुल 760 मत डाले गयें, जिसमें भारत भूषण को 477 एवं संतोष कुमार को 265 मत प्राप्त हुए. जबकि 20 मत रद्द पाये गये. बाड़ा पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष पूनम देवी तीसरी बार पुनः निर्वाचित घोषित किए गए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी मनोज कुमार यादव को 55 मतों से पराजित किया. यहां कुल 1572 मत डाले गये, जिसमें पूनम देवी को 664, मनोज कुमार यादव को 609, रानी वर्मा को 183 एवं रामलखन महतो को 61 मत मिलें. इस पैक्स में प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए अतिपिछड़ा वर्ग पुरुष से कुणाल कुमार विजयी घोषित किये गये.
वहीं बरियारपुर पूर्वी पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष व राजद महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मीरा कुमारी ने इस चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी बाबू प्रसाद पासवान को 259 मतों से हराया. यहां कुल 849 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें मीरा कुमारी को 424, बाबू प्रसाद पासवान को 165, रविशंकर कुमार को 152 एवं मनीषा कुमारी को 73 मत मिलें. जबकि 35 मत रद्द पाये गयें. इसी पैक्स में प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिये सामान्य वर्ग से रिंकू देवी, कामेश्वर प्रसाद महतो, आशा कुमारी, अशोक महतो एवं अभिषेक भारती विजयी घोषित किया गया. बरियारपुर पश्चिमी पैक्स से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उमेश प्रसाद गुप्ता ने पुनः चौथी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रवीन्द्र कुमार को 226 मतों से पराजित किया. यहां कुल 793 मत डाले गये, जिसमें उमेश प्रसाद गुप्ता को 411, रवीन्द्र कुमार को 185, रंजीत कुमार को 144 व कन्हाई गुप्ता को 15 मत मिलें. जबकि 38 मत रद्द पाये गये.इसी में प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए सामान्य वर्ग पुरुष से बालीचंद महतो, चन्द्रशेखर महतो व ब्रजेश कुमार विजयी घोषित किये गये.
वहीं सागी पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष संजीव प्रसाद पासवान ने चौथी बार पुनः जीत हासिल की है. उन्होंने अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी महेन्द्र दास को 268 मतों से पराजित किया है. यहां कुल 1267 मत मिलें, जिसमें संजीव प्रसाद पासवान को 735 व महेन्द्र दास को 467 मत मिलें, जबकि 65 मत रद्द पाये गये. मेघौल पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण नारायण सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरोज कुमारी को 166 मतों से हराया. यहां कुल 864 मत डाले गयें, जिसमें कृष्ण नारायण सिंह को 518 व सरोज कुमारी को 352 मत मिलें, जबकि 6 मत रद्द पाया गया. इसी पैक्स में प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग से युगल किशोर पासवान विजयी घोषित किया गया. इस मौके पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन ने पैक्स निर्वाचन के अध्यक्ष एवं प्रबंध कारिणी सदस्य पद के सभी विजयी प्रत्याशियों को जीत होने का प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया. वहीं दूसरी ओर ठंड के इस मौसम में प्रत्याशियों के समर्थकों ने परिणाम जानने के लिए मतगणना केंद्र के आसपास बीती रात तक मंडराते रहे. समर्थकों ने बताया कि इतिहास में पहली बार खोदावंदपुर में पैक्स चुनाव का मतगणना कार्य में इतना विलंब और अव्यवस्था देखा गया. इसी बात को लेकर प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों में काफी गुस्सा देखा गया.