खोदावंदपुर/बेगूसराय। किसान अपने खेतों में अनाज उत्पादन करें विष नहीं. खेतों में रासायनिक खाद एवं कीटनाशक उपयोग के कारण आज अनाज नहीं अनाज के रूप में विष उत्पादन हो रहा है. इससे लोगों में गंभीर बीमारी फैल रहा है, तो दूसरी ओर खेतों की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है. उपर्युक्त बातें कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावंदपुर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल ने कहीं. वे प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में आत्मा द्वारा रबी महाअभियान के तहत सोमवार को प्रखंड स्तरीय कर्मशाला, प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि खेती में लागत मूल्य बढ़ रहा है और मुनाफा घट रहा है. परिणाम स्वरुप खेती घाटे का सौदा बनते जा रहा है.अब भी किसान नहीं संभले तो भविष्य में इसका व्यापक नुकसान झेलने के लिए सबको तैयार रहना होगा. केविके के वरीय वैज्ञानिक ने कहा कि आज के दौर में प्राकृतिक खेती समय की मांग है. वैज्ञानिक विधि से खेतों में जैविक रसायन और कीटनाशी के प्रयोग से प्राकृतिक खेती करने पर कम लागत में अधिक उत्पादन मिलेगा. साथ ही अनाज में पोषक तत्व प्रचुर होगा, जिसे खाने पर शरीर स्वस्थ और विकसित होगा. किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य मिलेगा, तब जाकर भारत सरकार की जो मनसा है किसनों की आय को दोगुना करने का, तभी सपना संभव हो सकेगा. उन्होंने कहा कि किसान परंपरागत खेती से ऊपर उठकर व्यवसायिक कृषि पर विशेष बल दिया और किसानों को इसके लिए प्रशिक्षित और प्रेरित करने को आवश्यकता बताया. वहीं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रजनी रानी ने कहा कि बिहार सरकार खेती किसानी के लिए कृषि यंत्रों और बीजों पर अनुदान देती है. आत्मा के माध्यम से अनुदानित बीज और कृषि यंत्रों की आपूर्ति की जाती है. इसके लिए किसान का निबंधन होना आवश्यक है. कृषि संबंधी कोई भी सरकारी अनुदान या लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों का निबंध होना जरूरी है. सभी किसान सलाहकार किसानों को इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं, जहां तक खाद की समस्या है, तो वेलोग भी अपने स्तर से प्रयासरत हैं.आवश्यकता के अनुसार किसानों को रासायनिक खादों की ससमय आपूर्ति और सही कीमत पर मिल सकें. इसके लिए कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों के द्वारा लगातार खाद बीज के दुकानों पर जांच एवं छापेमारी किया जाता है, फिर भी कोई दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक पर खाद बीज बेचते हैं, तो किसान इसकी लिखित शिकायत करें और जांचोपरांत आरोप सत्य पाये जाने पर वैसे दुकानदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी किया जायेगा. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन, अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पारसनाथ काजी, प्रभारी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अमृत किशोर राय, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष रामपदारथ महतो आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया, जबकि मंच संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रजनी रानी ने की. आगत अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया. मौके पर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक मणिमेशानंद, कुणाल कृष्ण, विभा कुमारी, कृषि समन्वयक, रंजय कुमार, मनोरंजन कुमार, लेखापाल संजीव कुमार समेत आठ पंचायत के किसान सलाहकार व सैकड़ों कृषक मौजूद थे.