खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या तारा में शुक्रवार को सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संध्या कुमारी ने कहा कि 31 अक्टूबर को विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षिका विभा कुमारी सरकारी सेवा से अवकाश प्राप्त कर ली. उन्होंने बताया कि विगत 31 जनवरी 2010 को प्रधानाध्यापिका रामप्यारी देवी एवं 31 जनवरी 2017 को सीताराम महतो सेवानिवृत्त हो गये थे. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि इस विद्यालय से सेवानिवृत्त तीनों शिक्षकों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था और तीनों अवकाश प्राप्त शिक्षकों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, माला व चादर भेंटकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. इस मौके पर बीआरसी के डाटा एंट्री ऑपरेटर राधेश्याम चौरसिया, रवि कुमार, शिक्षक राजेश रजक, रोहित कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव, कार्यकारिणी सदस्य सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के कार्यकाल को खूब सराहा.