पैक्स चुनाव में नामांकन पत्रों की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष एवं सदस्य पद के सभी प्रत्याशियों का नामांकन पत्र पाया वैध

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पैक्स चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा किये गये नामांकन पत्रों की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष सहित सदस्य पद के सभी प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया. इसकी जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीईओ दानी राय ने दी है.बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के सात पैक्सों में मेघौल, खोदावंदपुर, बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, दौलतपुर तथा सागी पैक्सों में मतदान आगामी 26 नवंबर को कराया जायेगा, जिसके लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र आगामी 19 नवंबर सोमवार को तीन बजे तक नाम वापस ले सकते हैं. 3 बजे के पश्चात उसी दिन शेष बचे प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा. अधिकांश पैक्स में कार्य समिति के सभी पद निर्विरोध कर दिये गये हैं. मतगणना आगामी 27 नवंबर को कराया जायेगा.