खोदावंदपुर प्रखंड कार्यालय के सामने कचरा फेंक स्वच्छता कर्मी ने जताया विरोध

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर पंचायत के स्वच्छता कर्मियों ने सोमवार की दोपहर प्रखंड कार्यालय के सामने कचरा फेक कर विरोध जताया. इसकी जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने अंचल गार्ड की मदद से उक्त स्वच्छता कर्मी को कार्यालय के सामने फेके गये कचरा को ठेला पर उठाने के लिए बाध्य किया, कचरा उठाने के बाद उक्त स्वच्छता कर्मी को प्रखंड मुख्यालय से खदेड़ दिया गया. स्वच्छता कर्मी अर्जुन राय ने बताया कि वे लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत खोदावंदपुर पंचायत में नियुक्त है. प्रत्येक दिन अहले सुबह अपने कार्य क्षेत्र में घर-घर से ठेला द्वारा कचरा संग्रह करते हैं तथा कचरा निष्पादन केंद्र पर जाकर जमा करते है. विगत 06 माह से वेलोगों को मानदेय भुगतान नहीं किया गया. बकाया भुगतान के लिए स्थानीय मुखिया एवं पदाधिकारी से संपर्क किया, लेकिन अब तक बकाया भुगतान नहीं किया गया. पैसा नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति कायम है. बाध्य होकर विरोध  कर आज उसने प्रखंड कार्यालय के समक्ष कचरा को फेंका है.
बोले अधिकारी:- प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक नशेड़ी के द्वारा एक ठेला पर लोड कचरा प्रखंड कार्यालय के समक्ष फेंक दिया गया. ठेला पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पंचायत खोदावंदपुर लिखा हुआ है. ठेला चालक नशे में धुत्त था. वह स्वच्छता कर्मी है या नहीं यह जांच का विषय है. जानकारी मिलने पर अंचल गार्ड के द्वारा उक्त नशेड़ी को पुनः कचरा उठा लेने के पश्चात प्रखंड कार्यालय से खदेड़ दिया गया.
नवनीत नमन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, खोदावंदपुर.