खोदावंदपुर/बेगूसराय। छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत अंतर्गत भोजा गांव में सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा चलकी से संबद्ध ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन एसबीआई शाखा प्रबंधक निखिल रंजन, राष्ट्रीय लोक मोर्चा बेगूसराय के युवा अध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, युवा प्रखंड जदयू अध्यक्ष साकिब आलम, समाजसेवी मनोज चौधरी, पवन कुमार महतो आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर रालोमो युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से बैंकिंग कार्य सुलभ होगा और लोगों को इससे काफी सुविधा मिलेगी.उन्होंने कहा कि अब लोगों को छोटी रकम के लिए बैंकों का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. वहीं एसबीआई चलकी के शाखा प्रबंधक ने कहा कि ग्राहक अपना पैसा जमा व निकासी करने के उपरांत कम्प्यूटर मशीन से निकाली गयी रशीद अवश्य प्राप्त कर लें, ऐसा नहीं करने पर ग्राहकों को नुकसान भी हो सकता है, जिसकी जिम्मेवारी बैंक प्रबंधन की नहीं होगी. उन्होंने सीएसपी से ग्राहकों को प्रतिदिन अधिकतम बीस हजार रुपये तक ही जमा व तीस हजार रुपये तक की निकासी करने की बात कहीं. शाखा प्रबंधक ने कहा कि ग्राहक सीएसपी से अपना पासबुक भी प्रिंट करवा सकते हैं, इसके लिए उन्हें बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने सीएसपी संचालक प्रशांत कुमार को बेहतर ढंग से संचालन करने का आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार, बच्चनदेव प्रसाद, प्रिंस कुमार, विपिन कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे.