खोदावंदपुर में कोर्टेवा एग्रीसाइंस कंपनी ने मनाया दीपोत्सव व फसल प्रदर्शनी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर गांव में रविवार की देर शाम कोर्टेवा एग्रीसाइंस कंपनी के द्वारा दीपोत्सव व फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित की गयी.कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान कपलेश्वर महतो ने की. इस मौके पर पायोनियर कंपनी के जिला मैनेजर रिशु मोर्या एवं कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि अरविन्द कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इसकी जानकारी देते हुए कंपनी के क्षेत्रीय प्रभारी ने किसानों को शंकर 27पी37 धान के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि पायोनियर कंपनी के27पी37 किस्म की धान की अच्छी उपज होगी. साथ ही क्षेत्रीय प्रभारी ने अधिक से अधिक किसानों को आगामी फसल में शंकर मक्का लगाने की सलाह दी. मौके पर किसान रामबाबू महतो, कंचन कुमार, पंकज कुमार, कन्हैया कुमार, मिथिलेश कुमार समेत अन्य किसान शामिल थे.
वहीं दूसरी ओर पायोनियर कंपनी के द्वारा सोमवार की शाम बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव में किसानों ने बड़ी धूमधाम से फसल कटाई दिवस मनाया. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 27पी37 प्रभेद की धान अन्य धानों की तुलना में ढाई क्विंटल प्रति एकड़ अधिक पैदावार दिया. साथ ही किसान जयराम महतो, रामाशीष महतो, संजीत यादव, अर्जुन कुमार सहित अनेक लोगों ने भी कहा कि वास्तविक में 27पी37 शंकर धान उपज का बेमिसाल है. इसलिये किसानों ने स्वयं एवं आसपास के किसानों को इस किस्म की अधिक से अधिक धान व मक्का लगाने का संकल्प लिया.