संगठन की मजबूती को लेकर कॉग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव में सोमवार को संगठन की मजबूती के लिए प्रखंड क्षेत्र के कॉग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड कॉग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कॉग्रेस के कार्यकर्ताओं को बुथ स्तर एवं पंचायत स्तर पर संगठित कर पार्टी को मजबूत बनाने की बात कहीं. मौके पर कॉग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, वरिष्ठ नेता सुबोध कुमार, जयशंकर यादव, मुरलीधर प्रसाद, राजेन्द्र पासवान, मुरली प्रसाद सिंह, अनिल कुमार साह, नरेश रजक, शुभम यादव, रामसागर, पुनीत कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.