चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज का बनाया गया पांच हजार समर्थक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज राज्य कमिटी सदस्य डॉ एस कुमार ने पार्टी का पांच हजार समर्थक बनाया. इसकी जानकारी देते हुए डॉ एस कुमार ने बताया कि प्रदेश कमिटी की ओर से पूरे चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 5000 समर्थक बनाने का निर्देश दिया गया था. शनिवार को पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता के सहयोग से 5000 समर्थक बनाकर उस फार्म के कटिंग को जन सुराज के राज्य कार्यालय में जमा कर दिये. उन्होंने कहा कि दूसरे दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को पांच हजार समर्थक बनाने में महिना भर समय लग जाता है. फिर भी ससमय पूरा नहीं हो पाता है. क्षेत्र में आम नागरिक जन सुराज से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं और बिहार को बदलने के लिये मन बनाये हुए हैं. इसी जोश और जुनून के कारण कम समय में ही पांच हजार समर्थक बनाने में सफल हुए तथा इसकी कॉपी राज्य कार्यालय को भी सुपुर्द कर दिये. डॉ एस कुमार ने जन सुराज के समर्थक बनने वाले नये सदस्यों को दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त की है.