मानदेय पॉलिसी को वापस लेने की मांग को लेकर जीविका दीदीयों की हुई बैठक, प्रखंड स्तरीय सांगठनिक चुनाव में सर्वसम्मति से ललिता प्रखंड अध्यक्ष व रुबी बनी सचिव

खोदावंदपुर,बेगूसराय। मानदेय पॉलिसी को वापस लिये जाने की मांग को लेकर रविवार को जीविका दीदीयों की बैठक खोदावंदपुर पंचायत समिति भवन के समीप की गयी. आयोजित बैठक की अध्यक्षता जीविका की सीएम कंचन कुमारी ने की. इस मौके पर जीविका दीदीयों ने सीएम नीतीश कुमार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और पॉलिसी नीति को वापस लेने की मांग की. बैठक में बोलते हुए बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ बेगूसराय के अध्यक्ष अरविंद पासवान ने कहा कि जीविका दीदी सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने में सहायता करती है, परंतु सरकार जीविका दीदियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने जीविका दीदीयों को एकजुट होकर इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. जिलाध्यक्ष ने जीविका दीदीयों के संगठन को मजबूत बनाने के बारे में विस्तार से चर्चा की. वहीं जीविका के जिला निदेशक मंडल सदस्य अमर कुमार ठाकुर ने कहा कि बिहार के डेढ़ लाख जीविका दीदी विगत पांच माह से अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर डटी हुई है. उन्होंने कहा कि जीविका दीदी अनुबंध पर कार्य करती है और सरकार के हर कार्यों को बखूबी से निपटाती है. विगत दो सिंतबर 2024 को परियोजना के द्वारा जारी मानदेय पॉलिसी को वापस लेने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर जीविका की सीएम एवं संघ के सदस्य राजीव कुमार, विपीन कुमार, सनातन मुकेश समेत अनेक लोगों ने अपने संबोधन में कहा कि सभी कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र निर्गत करने, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगाने, सभी कैडरों को मानदेय कम से कम 25 हजार रुपये और उसे नियमित करने, काम की धमकी से रोक लगाने और धमकी देने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने, सभी कैडरों का क्षेत्र भ्रमण भत्ता कम से कम 3000 रुपये देने, महिला विकास निगम के अस्तित्व को बरकरार रखते हुए एफडीइ या सीइओ का मानदेय वृद्धि करने, सभी अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को क्रमशः संकुल स्तर पर 500 रुपये देने, ग्राम संगठन स्तर पर 300 रुपये, स्वयं सहायता समूह स्तर पर 200 रुपये बैठक भत्ता मिलने की बात कहीं. इसके अलावे पांच साल पूराने सभी जीविका दीदीयों का ऋण माफ करने, परियोजना में तीन साल पूरा करने वाले कैडरों के लिए स्टाफ के रूप में पदोन्नति की व्यवस्था करने एवं सभी कैडरों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ, अवकाश, महिला कैडरों को विशेष अवकाश, मातृत्व अवकाश, दो लाख का मेडिक्लेम तथा 5 लाख का डेथ क्लेम देने की मांग की है.
जीविका की प्रखंड स्तरीय सांगठनिक चुनाव में ललिता अध्यक्ष व रुबी बनी सचिव-
बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ बेगूसराय इकाई खोदावंदपुर की सांगठनिक चुनाव 27 अक्टूबर को संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से जीविका की सीएम ललिता कुमारी को प्रखंड अध्यक्ष एवं रुबी कुमारी को सचिव चुना गया. इसके अलावे जीविका सीएम संगीता कुमारी को कोषाध्यक्ष, रेणु कुमारी को प्रखंड उपाध्यक्ष, कंचन कुमारी व पिंकी कुमारी को संगठन प्रभारी एवं किरण कुमारी को उपसचिव बनाया गया. इस मौके पर जीविका दीदीयों ने कहा कि संघ के द्वारा मुझे जो जिम्मेवारी दी गयी है, उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ संगठन की मजबूती के लिए काम करूंगी.