कालीपूजा के दौरान कलश शोभायात्रा या विसर्जन में डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई:- थानाध्यक्ष, खोदावंदपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी कालीपूजा के दौरान कलश शोभायात्रा निकालने या विसर्जन में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगी. अगर पूजा के दौरान कोई भी पूजा समिति डीजे बजाते पकड़ें गये तो लाइसेंसधारी एवं डीजे संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बगैर लाइसेंस-धारी कालीपूजा नहीं कर सकते हैं. उक्त बातें थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहीं. वे शनिवार को खोदावंदपुर थाना परिसर में आगामी कालीपूजा, दीपावली एवं लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में कुल 12 जगहों पर कालीपूजा किया जाता है, जिसमें सभी जगहों पर स्थायी रूप से मां काली की प्रतिमा स्थापित है. सिर्फ 31 अक्टूबर को कलश स्थापित कर विधि विधान से सभी मंदिरों में मां काली की जगरणा किया जायेगा और एक एवं दो नवम्बर को भजन, कीर्तन, विदेशिया नाच के अलावे अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जायेगा. तथा आगामी तीन नवम्बर की सुबह में खोदावंदपुर मां वैष्णवी काली मंदिर को छोड़कर शेष सभी काली मंदिरों का कलश विसर्जन कर दिया जायेगा. उन्होंने क्षेत्र के सभी दुकानदारों को अनुमंडल पदाधिकारी से लाइसेंस लेकर ही पटाखे बेचने की भी बात कहीं.वहीं जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा व प्रखंड प्रमुख संजु देवी ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण तरीके से कालीपूजा, लक्ष्मीपूजा, दीपावली एवं छठ पूजा मनाने की अपील की. बैठक में बिहार सरकार के पूर्व गन्ना राज्य मंत्री अशोक कुमार, समाजसेवी तरुण कुमार रौशन, राम प्रकाश चौधरी, अवधेश कुमार, मनीष सिंह, गोपाल गुप्ता, योगेंद्र चौधरी, हरेराम सिंह, अवनीश कश्यप, जियाउर रहमान उर्फ सैफी, रामकुमार शर्मा, नवीन कुमार धर्मा, अनिल कुशवाहा, रवीन्द्र कुमार, पाके झा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.