खोदावंदपुर,बेगूसराय। बाइक की ठोकर से बच्चा के जख्मी हो जाने की शिकायत करना काफी मंहगा पड़ गया. सहानुभूति जताने एवं इलाज करवाने के बदले आरोपी युवक व उसके पिता ने उल्टे शिकायतकर्ता वृद्ध व्यक्ति पर कुदाल से प्रहार कर उसे घायल कर दिया. इतना ही नहीं वृद्ध को बचाने आयी उसकी पुत्रवधू एवं पुत्री को भी इस दबंग पिता-पुत्र ने नहीं छोड़ा, इन दोनों महिलाओं पर भी कुदाल से प्रहार कर जख्मी कर दिया. यह घटना शनिवार की सुबह बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गौरवद्धा टोला के वार्ड नंबर आठ में घटी. मिली जानकारी के अनुसार बाइक की ठोकर से जख्मी हुए बच्चे की पहचान समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के गंगाराही गांव निवासी संजय यादव के 2 वर्षीय पुत्र सोहंश कुमार के रुप में की गयी है. जख्मी बच्चा अपने ननिहाल बरियारपुर पश्चिमी के गौरवद्धा गांव आया हुआ था. अपने नाना सागर यादव के घर के निकट सड़क पर खेल रहे सोहंश को उसी गांव के सुरेश यादव के पुत्र बदरी कुमार ने बाइक से ठोकर मार दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. नाती के घायल हो जाने पर इसकी शिकायत करने जब नाना आरोपी युवक के घर जा रहे थे तो रास्ते में ही मिल गये आरोपी युवक के पिता सुरेश यादव एवं आरोपी बदरी ने सहानुभूति प्रकट करने के बदले बगल से कुदाल उठाकर उनपर प्रहार कर दिया. जिससे सागर यादव घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही उन्हें बचाने आयी उनकी पुत्रवधू पूजा कुमारी व पुत्री सरिता कुमारी को भी आरोपी ने नहीं छोड़ा. इन दोनों महिलाओं को भी कुदाल से जख्मी कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 पुलिस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी सागर यादव, सरिता कुमारी एवं पूजा कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया.घटना की सूचना जख्मी पूजा कुमारी द्वारा खोदावंदपुर पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.