खोदावंदपुर/बेगूसराय। नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा अर्चना के साथ ही 9 अक्टूबर की बीती रात श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर तारा बरियारपुर में मां दुर्गे की पट खुलते ही उनके दर्शन के लिये श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. इसकी जानकारी देते हुए मां दुर्गा पूजा समिति तारा बरियारपुर के संयोजक प्रकाश कुमार गुप्ता उर्फ राजीव ने बताया कि यहां सातवीं को देवी जागरण के साथ ही मां दुर्गे की पट खोल दिया गया और मां भगवती की खोइछा भरने के लिये बुधवार की बीती रात से ही सुहागिन महिलाओं की लंबी कतारें लगी हुई थी. तथा गुरुवार की दिनभर महिलाओं ने भगवती की खोइछा भरी और श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना की. उन्होंने बताया कि जनसहयोग से यहां तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार की दुकानें एवं पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. यहां का पूजा पंडाल पूरे प्रखंड क्षेत्र का आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. साथ ही मनोरंजन के लिए अनुपम सेवा समिति एवं विदेशिया नाच पार्टी परोड़ा, छौड़ाही के द्वारा भव्य नाटक का आयोजन किया जा रहा है, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं रातभर झुमते नजर आये.
इसके अलावे मां भवानी दुर्गा पूजा समिति चलकी, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मसुराज, पथराहा, बाड़ा, सागीडिह, नारायणपुर, चकयद्दु मालपुर एवं मेघौल पेठिया स्थित दुर्गा मंदिरों में गुरुवार की देर रात देवी जागरण के साथ मां दुर्गे की पट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोला जायेगा. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बाड़ा एवं मां भवानी दुर्गा पूजा समिति चलकी के द्वारा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजा दी गयी है. साथ ही यहां लाइटिंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. तथा पूजा पंडाल व मंदिर परिसर भक्तों से गुलजार हो रहा है. दुर्गा मंदिरों में हो रहे विशेष पूजा अर्चना से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. वहीं दुर्गा पूजा व मेला परिसर में विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एसआइ दिलीप कुमार दिवाकर, अंजली भारद्वाज, कन्हैया कृष्ण, कौशलेंद्र सिंह, एएसआई मनीर हुसैन, अमरजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ लगातार क्षेत्र में गश्ती करते दिखें.