गढ़पुरा के दिवंगत पत्रकार दीपक दीप की याद में शोकसभा का आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के जयमंगला अयोध्या पुस्तकालय मेहदाशाहपुर में गुरुवार को गढ़पुरा के दिवंगत पत्रकार दीपक कुमार दीप की याद में शोकसभा का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पत्रकार संघ बेगूसराय, संबद्ध बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के उपाध्यक्ष प्रो संजय कुमार ने किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन मंझौल अनुमंडल पत्रकार संघ के सचिव राजेश कुमार ने किया. इस मौके पर दिवंगत पत्रकार के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना किया गया. इस अवसर पर पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रो संजय कुमार ने कहा कि मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के पत्रकारों ने गढ़पुरा प्रखंड से एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार दीपक कुमार दीप के असामयिक निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा कि पत्रकार के अलावे वे क्रिकेट के एक अच्छे खिलाड़ी भी रह चुके थे. प्रतिभा के धनी, मृदुभाषी, शालीन, सौम्य पत्रकार दीपक अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे, क्षेत्र में उनका काफी सम्मान था. वहीं अनुमंडल सचिव राजेश कुमार ने कहा कि गढ़पुरा के दिवंगत पत्रकार ने अपने लगभग 25 वर्षों से निष्पक्ष व निर्विवाद पत्रकारिता करने वाले एक स्वच्छ छवि के ईमानदार पत्रकार थे. वे पत्रकार, खिलाड़ियों एवं शिक्षकों के लिये सदा आदर्श व प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे. शोकसभा में वरिष्ठ पत्रकार अजय पाठक, नीरज कुमार सिंह, अभिषेक सिन्हा, अंकित मिश्रा, कुणाल कुमार सिंह सहित अन्य पत्रकारों ने भी अपना-अपना विचार रखें.