मां दुर्गे की प्रतिमा विसर्जन को लेकर गाजेबाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मां दुर्गे की प्रतिमा विसर्जन को लेकर सोमवार की सुबह में गाजेबाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जो गाजेबाजे के साथ विसर्जन शोभायात्रा बरियारपुर पश्चिमी दुर्गा मंदिर परिसर से निकाली गयी और बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए तारा सर्कल चौक से वापस पुनः उसी रास्ते से होते हुए तारा चौक, बरियारपुर पश्चिमी गांव का भ्रमण करते हुए मिर्जापुर चौक से बुढ़ीगंडक नदी के रास्ते से विसर्जन शोभायात्रा रामघाट पहुंची, जहां पंडित बालेश्वर झा ने मुख्य पूजारी रोहित महतो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा के साथ विभिन्न प्रतिमाओं का आरती कर उन्हें नदी में विसर्जन किया गया. विसर्जन शोभायात्रा में युवकों ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाया और जमकर पटाखें भी फोड़ें. इस शोभायात्रा को लेकर खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ विसर्जन शोभायात्रा में मुस्तैद दिखें.अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने फीता काटकर किया जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन:-
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 13 अक्टूबर की रात मां दुर्गा पूजा समिति तारा बरियारपुर के द्वारा सुप्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन, ग्राम कचहरी के सरपंच नवीन प्रसाद यादव, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो एवं पूजा समिति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता उर्फ राजीव ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर पूजा समिति के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत तिलक चंदन व मिथिला की पाग से किया गया. देवी जागरण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने रातभर झुमते नजर आए. जागरण कार्यक्रम में थानाध्यक्ष के अलावे अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एसआइ दिलीप कुमार दिवाकर, कृष्ण कन्हैया, कौशलेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ लगातार मेला परिसर के आस-पास गश्ती करते रहे.
इसके अलावे सागीडिह, नारायणपुर, मां भवानी पूजा समिति चलकी, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर बाड़ा, पथराहा, तेतराही, मसुराज, चकयद्दु मालपुर एवं मेघौल पेठिया स्थित मंदिर में स्थापित मां दुर्गे की प्रतिमा के साथ ही विभिन्न देवी देवताओं के प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय तालाबों में कर दिया गया. मेला परिसर में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए जागरण, विदेशिया नाच एवं कुछ मंदिर परिसरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वरीय पुलिस प्रशासन के निर्देश पर सभी दुर्गा मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त एवं सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गये थे.
वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बाड़ा परिसर में बीडीओ, थानाध्यक्ष एवं दौलतपुर गांव के युवा ऑक्सीजन मैन सरोज कुमार ने रविवार की देर शाम पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.