प्रोजेक्ट बेस्ट लर्निंग कार्यक्रम के लिए खोदावंदपुर को मिला प्रशस्ति पत्र

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार शिक्षा परियोजना के तहत चलाये गये प्रोजेक्ट बेस्ट लर्निंग कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खोदावंदपुर प्रखंड को प्रशस्ति पत्र दिया गया. विज्ञान एवं गणित विषय में अनुभव आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के लिये पाठ्य पुस्तक एवं सीखने के प्रतिफल पर तैयार की गयी प्रोजेक्ट आधारित पाठ योजना एवं संसाधन समाग्रियों की सहायता से बच्चों को शिक्षण व्यवस्था सुगम करने के लिये दीक्षा ऐप पर शिक्षण कार्य के दौरान की गयी गतिविधियों को अपलोड करने में इस प्रखंड का नाम जिला ही नहीं बल्कि राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) चन्दन कुमार ने संयुक्त रूप से यह प्रशस्ति पत्र खोदावंदपुर बीईओ दानी राय सहित बीपीएम लिंकन कुमार, लेखापाल विनोद कुमार, बीआरपी प्रवीण कुमार, रविश कुमार, अजीत कुमार, सुरेन्द्र कुमार, मोहम्मद मुनीब आलम डाटा एंट्री ऑपरेटर राधेश्याम चौरसिया, रवि कुमार एवं टेक्निकल टीम के शिक्षक राजेश रजक, त्रिभुवन कुमार, अभिषेक कुमार व राजेश कुमार को दिया गया.