खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में खेल मैदान बनाने समेत कई अन्य विकास कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए शुक्रवार को मनरेगा के पदाधिकारियों की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया. इस मौके पर आगामी छठ पर्व को लेकर बुढ़ीगंडक नदी के बायें तटबंध पर ढ़ाला व सड़कों के निर्माण के संदर्भ में योजना बनायी गयी. मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष झा, पंचायत तकनीकी सहायक संजीत कुमार सिंह, पंचायत रोजगार सेवक मिथिलेश कुमार, संजीत कुमार, बीएफटी विपिन कुमार के अलावे पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो आदि ने स्थानीय लोगों से मिलकर इन कार्यों में सहयोग करने का आग्रह किया. बताते चलें कि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के पछियारी टोल स्थित मिडिल स्कूल के मैदान को खेल का मैदान बनाये जाने की योजना है, जिससे बच्चों को खेलने में सुविधा मिल सकें. स्थल निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रामीणों ने बुढ़ीगंडक नदी के रामघाट से पूरब ढ़ाला निर्माण कराने, बांध किनारे पीपल वृक्ष के समीप आश्रय स्थल का निर्माण कराने एवं पूर्व के अधूरे पड़े मिट्टी ईट सोलिंग कार्य को पूरा करवाने का आग्रह किया. मौके पर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी ने पहले वर्षों से अधुरे पड़ें मिट्टी ईट सोलिंग कार्य को पूरा करने एवं बांध से ढ़ाला निर्माण करवाने का निर्देश पंचायत के प्रभारी मुखिया को दिया, उसके बाद खेल मैदान बनाये जाने की बात कही. अधिकारियों ने बताया कि इस खेल के मैदान बनाये जाने से बालकों व युवाओं को रनिंग ट्रैक, वास्केट बॉल कौर्ट, बैटमिंटन कौर्ट, वॉलीबॉल कौर्ट खेल के विकास में मदद मिलेगी.