आउटसोर्सिंग से नियुक्त कर्मियों का 11 महिने का वेतन अधर में लटका, भुगतान किये जाने का किया मांग

खोदावंदपुर/बेगूसराय। आउटसोर्सिंग से नियुक्त कर्मियों का वेतन गत 11 महिने से अधर में लटका हुआ है, जिससे उनके परिजनों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गयी है.मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा विगत 28 अक्टूबर 2023 को आइसीटी लैब नाइट गार्ड की बहाली किया गया था, जिसका प्रतिमाह वेतन 10,800 रुपये निर्धारित किया गया था.सभी नाइट गार्ड को आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से बहाल किया गया था. इस संदर्भ में नाइट गार्ड राजीव कुमार, रणवीर कुमार, सूरज सहनी, शंभू राय, मुकेश कुमार, हरेकृष्ण राय, जितेंद्र कुमार, लक्ष्मण कुमार, राहुल कुमार, विपिन राम, अशोक कुमार सिंह, विकास कुमार, अनमोल झा, मोहन कुमार सहित अनेक लोगों ने बताया कि शिक्षा विभाग ने गत 26 जुलाई 2024 को वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया था, लेकिन बेगूसराय शिक्षा विभाग के आलाधिकारी ने सिर्फ नाइट गार्ड से अनुपस्थिति जमा लेकर चुप्पी साध ली है. उन्होंने बताया कि जब कंपनी के उच्चाधिकारियों से बातचीत किया जाता है कि उनके द्वारा अगले महीने वेतन भुगतान कर दिये जाने का आश्वासन दिया जाता है. नाइट गार्ड ने बताया कि गत 11 माह से वेतन भुगतान का झूठा आश्वासन देकर सिर्फ टालमटोल किया जा रहा है. बताते चलें कि ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आइसीटी लैब नाइट गार्ड की बहाली की गयी थी.