धर्म समुदाय से हटकर नेता व विकास को देखकर करें वोट: कुमारी मंजू वर्मा, खोदावंदपुर व्यापार मंडल शाखा बाड़ा में जदयू प्रखंड कार्यकारिणी की हुई बैठक*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। धर्म समुदाय से हटकर नेता व विकास को देखकर वोट करें. जो विकास पुरुष को दलबदलू नेता कहते हैं, वो स्वयं क्यों नहीं चुनाव जीतकर अपना सरकार बना लेते हैं. उपर्युक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने कहीं. वे शनिवार को खोदावंदपुर व्यापार मंडल शाखा बाड़ा में आयोजित जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि वोट के समय एमवाय समीकरण हो जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी समुदाय के लोगों के लिए काम किये हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि अपने कार्यकर्ता के भीतरघात के कारण ही पार्टी कमजोर होती है. आप महिलाएं ग्रुप से जुड़ें हुए हैं और लोन लेकर जीविकोपार्जन कर रहे हैं, ये नीतीश कुमार की देन है. उन्होंने कहा कि जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच महिलाएं बन रही है, यह भी नीतीश कुमार की ही देन है, जो हर तबके के महिलाएं आज जनप्रतिनिधि बन रही है. नीतीश जैसा नेता बिहार को कभी भी भविष्य में नहीं मिलेगा. वहीं जदयू के चेरिया बरियारपुर विधानसभा प्रभारी सुबोध पटेल ने कहा कि आप संगठन के बल पर ही चुनाव जीत सकते हैं. उन्होंने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रखंड ही नहीं बल्कि पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को और मजबूत बनाने की बात कहीं. विधानसभा प्रभारी ने कहा कि आगामी 28 व 29 अक्टूबर को बेगूसराय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के आगमन की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित कर सफल बनाने की अपील की. वहीं जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विकास कुशवाहा ने कहा कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव को जीतना है, इसलिए आप तमाम कार्यकर्ता संगठन की मजबूत बनाने के लिए अभी से एकजुट हो जाये और नीतीश बाबू के विकास कार्यों से आमजनों को रुबरु करावें. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए एक ही विकल्प नीतीश कुमार हैं. बिहार में शराबबंदी लागू होने से आज महिलाएं अमनचैन की जिंदगी जी रही है. इस अवसर पर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के दर्जनों स्वच्छता कर्मियों ने पूर्व मंत्री व जदयू नेत्री से विगत 19 माह के बकाये भत्ते का भुगतान करवाये जाने की मांग की. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता व आगत अतिथियों का स्वागत प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया. बैठक को जदयू के वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर वर्मा, सीताराम दास, अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, रामपदारथ महतो, राम विनोद महतो, मनोज कुमार उर्फ मदन सहनी, रंजीत पासवान, प्रमोद कुमार साथी, दिलदार हुसैन, मोहम्मद अखलाक, कुंदन झा, नैयर आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष सरोज कुमार, युवा प्रखंड अध्यक्ष इंतखाब उद्दीन उर्फ भोला सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भी अपना अपना विचार रखें.