खोदावंदपुर विधुत आपूर्ति प्रशाखा कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। विधुत आपूर्ति प्रशाखा कार्यालय खोदावंदपुर में शनिवार को बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित सामाधान के लिये विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए विधुत विभाग के कनीय अभियंता पवन कुमार ने बताया कि विशेष शिविर में कुल 12 आवेदन सामने आया, जिसमें तीन मामलों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस शिविर में बरियारपुर पश्चिमी, चलकी समेत अन्य गांवों की उपभोक्ता स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी लेने के लिए आये थे और कुछ उपभोक्ता सौर्य ऊर्जा के बारे में जानकारी लेने के लिए शिविर में आये हुए थे. कनीय अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 30 हजार प्रति किलोवाट, 3 किलोवाट तक के कनेक्शन में 78 हजार रुपये सबसिडी देने का प्रावधान है. इस योजना के बारे में उपभोक्ताओं को विस्तार से जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि बिजली बिल में सुधार, बिल से संबंधित विवाद, भुगतान, नया कनेक्शन, गलत रीडिंग, खराब मीटर जैसी समस्याओं का भी निपटारा किया गया. विशेष शिविर में कार्यपालक सहायक दीपशिखा कुमारी, मानवबल राजकुमार, नीतीश कुमार, सतीश कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे.