खोदावंदपुर विधुत प्रशाखा कार्यालय में 19 अक्टूबर को लगेगा विशेष शिविर

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित विधुत प्रशाखा कार्यालय खोदावंदपुर में 19 अक्टूबर को बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें का त्वरित सामाधान के लिये विभाग द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है. इसकी जानकारी देते हुए विधुत विभाग के कनीय अभियंता पवन कुमार ने बताया कि विधुत विभाग के द्वारा प्रत्येक महिने के द्वितीय शनिवार को  प्रशाखा एवं प्रखंड स्तर पर विशेष बिजली कैंप लगाने का फरमान जारी किया गया है.उन्होंने बताया कि इस शिविर में स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायतों के अलावे बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का भी सामाधान किया जायेगा. कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली बिल में सुधार, बिल से संबंधित विवाद, भुगतान, नया कनेक्शन, गलत रीडिंग, खराब मीटर जैसी समस्याओं का भी निपटारा किया जायेगा. उन्होंने विधुत पावर सबग्रिड खोदावंदपुर के सभी बिजली उपभोक्ताओं को विधुत विभाग के विशेष शिविर में अधिक से अधिक लाभार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित कर अपना समस्याओं का सामाधान करवाने की अपील की.