लगान रशीद, आधार सीडिंग व राजस्व से संबंधित लगाया गया शिविर

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सागी, दौलतपुर एवं बाड़ा पंचायतों में बुधवार को लगान रशीद, आधार सीडिंग एवं राजस्व से संबंधित शिविर आयोजित किया गया. इसकी जानकारी अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि आगामी 18 अक्टूबर को बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी व फफौत एवं 21 अक्टूबर को खोदावंदपुर व मेघौल पंचायतों में भी लगान रशीद, आधार सीडिंग व राजस्व से संबंधित शिविर लगाया जायेगा. अंचलाधिकारी ने अधिक से अधिक भूस्वामियों को इस शिविर में आकर अपना लगान रशीद, आधार सीडिंग व राजस्व से संबंधित कार्य करवा लेने की अपील की. मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक मोहम्मद जावेद, राजस्व कर्मचारी पुष्पेन्द्र कुमार पाल, कुमार विक्की समेत अन्य मौजूद थे.