दुर्गापूजा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेला समिति बाड़ा के सदस्यों को किया गया सम्मानित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पूरे खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में दुर्गापूजा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बाड़ा के सदस्यों को सम्मानित किया गया. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ नवनीत नमन एवं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि चार दिवसीय दुर्गा पूजा प्रखंड क्षेत्र के दस गांवों में लगाया गया, जिसमें मां दुर्गा पूजा समिति तारा बरियारपुर, मां भवानी पूजा समिति चलकी, चकयद्दु मालपुर, मसुराज, पथराहा, तेतराही, बाड़ा, नारायणपुर, सागीडिह एवं मेघौल पेठिया स्थित भगवती दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विशेष पूजा अर्चना की गयी. मेला के दौरान कई दुर्गा मंदिर परिसर में देवी जागरण, विदेशिया नाच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में अनुशासन एवं शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा मेला समापन कराने में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बाड़ा के सदस्यों व ग्रामीणों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं आगत अतिथियों के द्वारा दुर्गा मेला को समापन कराने के उपरांत सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बाड़ा के सदस्यों को चादर, कॉपी, कलम एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य विनोद सहनी, लाइसेंसधारी रंजन पासवान, मेला समिति के अध्यक्ष घनश्याम सतरा, सचिव राजकुमार सहनी, कोषाध्यक्ष महेश कुमार सहनी, समाजसेवी प्रकाशचंद्र उर्फ श्याम झा, राजन झा, कौशल कुमार, रंजीत सहनी, संदीप भारती समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.